चेन्नई के गेंदबाज दीपक चहार ने बनाया IPL हिस्ट्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 11:12 PM (IST)

जालन्धर : चेन्नई के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 109 रनों पर रोकने का सबसे बड़े श्रेय चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चहार को जाता है। जिन्होंने न सिर्फ 3 विकेट लिए बल्कि एक शानदार कैच में भी योगदान डाला। दीपक ने इन रिकॉर्डों के अलावा आईपीएल का एक और बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया जो उन्हें बेहद किफायती गेंदबाजों की श्रेणी में ला खड़ा कर देता है। देखें रिकॉर्ड
आईपीएल : एक पारी में अधिकांश डॉट बॉल

20 दीपक चहार, सीएसके वर्सेज केकेआर, चेन्नई 2019
19 आशीष नेहरा, दिल्ली कैपिटल्स वर्सेज किंग्स इलैवन पंजाब 2009
19 मुनाफ पटेल राजस्थान रॉयल्स वर्सेज केकेआर, डरबन 2009
दीपक ने कोलकाता के खिलाफ मैच दौरान 4 ओवरों में महज 20 रन देकर 3 विकेट झटके। इसमें उनकी 20 गेंद डॉट थीं।

सीजन में दीपक चहार का पहला स्पैल


4-0-17-0
4-0-20-1
4-1-19-2
3-0-21-1
3-0-27-0
3-0-14-3


 

Jasmeet