किस्मत के मामले में धोनी से आगे निकले केएल राहुल, यूं बच गई विकेट

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 08:01 PM (IST)

जालन्धर : बेंगलुरु के मैदान पर संभवत: पहली बार चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रतिद्वंद्वी प्लेयर से किस्मत के मामले में पीछे रह गए। दरअसल चेन्नई से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को केएल राहुल और सरफराज खान ने मजबूत शुरुआत दी थी। लेकिन इसी बीच 13वें में ऐसा नाटकीय घटनाक्रम हुआ जिससे स्टेडियम में बैठे दर्शक जोश से भर गए। जडेजा की गेंद पर केएल राहुल ने बॉल को हलका बल्ला टच कर सिंगल निकालने की कोशिश की थी। लेकिन जब राहुल को लगा कि धोनी बॉल पर आ चुके हैं। वह फौरन वापस क्रीज की ओर लपके।

खास बात यह रही कि सबसे चुस्त क्रिकेटरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने तब तक बॉल पकड़कर विकेट पर थ्रो भी कर दी थी। बॉल विकेट पर लगी लेकिन सौभाग्य से बेल नहीं गिरे। रिप्ले दिखाया गया तो साफ पता चला कि बॉल विकेट से टकराने तक केएल राहुल क्रीज में नहीं थे। यहां राहुल को अगर कोई बचा पाया तो वह थी उनकी किस्मत। वहीं, कांमेंटेटर भी धोनी द्वारा रन आऊट न कर पाने पर हैरान दिखे।
देखें वीडियो-

Jasmeet