IPL 2019: हेटमायर को ले डूबी रैना-धोनी की जुगलबंदी, खाता खोले बगैर लौटे पवेलियन

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 09:33 PM (IST)

जालन्धर : आईपीएल-12 के ओपनिंग मुकाबले का प्रैशर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेयर बिल्कुल भी नहीं झेल पाए। चेन्नई की ओर से हरभजन ने शुरुआती ओवर में ही 3 विकेट निकालकर बेंगलुरु को बैकफुट पर ला खड़ा दिया। महज 38 रनों पर 3 बड़े विकेट गिर जाने का प्रैशर बेंगलुरु के नए सदस्य शिमरोन हेटमायर पर भी देखने को मिला। महज दूसरी ही गेंद पर वह रैना-धोनी की जुगलबंदी का शिकर हो गए। दरअसल डीविलियर्स की विकेट गिरने पर हेटमायर क्रीज पर आए थे। हरभजन की एक पटकी हुई गेंद को हेटमायर ने हलके हाथों से खेलकर सिंगल चुराने की कोशिश की। लेकिन नॉन स्ट्राइकर से कोई ईशारा न मिलने पर वह वहीं रुक गए। फिर क्या थे। फील्डर रैना ने बेहतरीन डाइव लगाकर गेंद धोनी के ग्लव्स में डाल दी। धोनी ने भी बिना हिचके हेटमायर के विकेट उड़ा दिए। 

हेटमायर ने हरभजन की गेंद को हलके हाथों से खेला।

फील्डर रैना ने चुस्ती से बॉल पकड़कर धोनी को पकड़ा दी। हेटमायर देखते रह गए।

हेटमायर जब तक क्रीज में वापसी की सोचते भी, धोनी उनके स्टंम्प उड़ा चुके थे।

देखें वीडियो-


हेटमायर को 4.20 करोड़ में खरीदा था बेंगलुरु ने

क्योंकि बेंगलुरु ने पिछले साल ही अपनी टीम से क्रिस गेल को बाहर कर दिया था। ऐसे में उनके विकल्प के रूप में शिमरोन हेटमायर को टीम में शामिल किया गया। बेंगलुरु ने इसके लिए 4.20 करोड़ की भारी भरकम रकम भी चुकाई थी। लेकिन अपने पहले ही मैच में हेटमायर करिश्मा करने से चूक गए। वह तब बल्लेबाजी करने आए थे जब बेंगलुरु का उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। लेकिन वह प्रैशर झेल नहीं पाए और अपनी विकेट गंवा बैठे।

Jasmeet