IPL 2019 : मांकडि़ंग की फनी वीडियो हुई वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 05:08 PM (IST)

जालन्धर : किंग्स इलैवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में अश्विन के कारण क्रिकेट में मांकडि़ंग नियम चर्चा का विषय बन गया था। दरअसल मैच दौरान अश्विन ने बॉलिंग रनअप लेते वक्त नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े जोस बटलर को क्रीज से बाहर निकलता देख उन्हें रन आऊट कर दिया था। क्रिकेट की भाषा में इसे मांकडि़ंग कहते हैं। अश्विन के मांकडि़ंग करने के बाद से ही सोशल साइट्स पर कुछेक लोगों ने उनका समर्थन किया तो कुछेक विरोध में आ गए। बहरहाल, अब सोशल साइट्स पर लोग इसपर मजे लेने में लगे हुए हैं। दरअसल सोशल प्लेटफॉर्म में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें गली क्रिकेट खेल रहे बच्चे मांकडि़ंग नियम का मजाक बनाते देखे गए हैं।
क्या है वीडियो में
वीडियो में एक लड़का बॉलिंग से पहले नाचने लगता है। वह अपने साथ नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज को भी नाचने को कहता है। यही बल्लेबाज जब अपनी क्रीज से बाहर निकल आता है तो उक्त बॉलर गेंद विकेट पर मारकर अंपायर से मांकडि़ंग नियम के तहत आऊट की अपील करता है। अंपायर भी बेझिझक बल्लेबाज को आऊट करार दे देता है। देखें वीडियो-

Jasmeet