IPL 2019 : अगर बेहतरी के लिए गुस्सा करना अच्छा है तो मैं करूंगा : दिनेश कार्तिक

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 11:54 PM (IST)

नई दिल्ली : केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में महत्वपूर्ण मैच जिताने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक काफी खुश दिखे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि हम एक और दिन लडऩे के लिए जीते हैं। कुछ ही दिन बीते हैं। मैं उस तरह से बहुत खुश नहीं था जिस तरह से गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक कर रहे थे, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे उन लडक़ों को बताना चाहिए जो मैंने उस समय महसूस किया था। यह दुर्लभ है, बहुत से लोगों ने मुझे गुस्से में नहीं देखा है। अगर मुझे लगता है कि मुझे लडक़ों को गुस्सा होने की जरूरत है, तो मैं इसके लिए जा सकता हूं। 

कार्तिक ने कहा कि हमें आखिरी ओवर 10 रन फालतू पड़े। इसका सारा क्रैडिट सैम क्यूरन को देना होगा। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें कोई खिलाड़ी आपके साथ आता है आपके लिए स्कोर करता है और चला जाता है। यही आधार है। लेकिन हमने इस मैचों में छोटी-छोटी अच्छी चीजें कीं।  हमन रनों के लिए अच्छा दौड़े, गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सबसे बढ़ी बात रही गिल को मौका देने की। उन्होंने दोनों हाथों से मौका पकड़ा।

Jasmeet