धारधार गेंदबाजी कर बोले ईशांत शर्मा- पिछला गेम गंवाकर अब हमने खुद को साबित किया

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 07:30 PM (IST)

नई दिल्ली : फिरोज शाह कोटला मैदान पर राजस्थान की टीम को 115 रन तक रोकने में दिल्ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का योगदान खास रहा। ईशांत ने अपने करियर के तीसरे बैस्ट प्रदर्शन में तीन विकेट लेकर राजस्थान का मजबूत बल्लेबाजी क्रम तोड़ दिया। पहली पारी खत्म होने के बाद ईशांत ने अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने परिस्थितियों का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया।

ईशांत बोले- जिस तरह से हमने आखिरी गेम गंवाया, हमें अपने आखिरी घरेलू मैच में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने की जरूरत थी। खुश हूं कि हम इसमें कामयाब रहे। ईशांत ने कहा कि राजस्थान को कम स्कोर पर समेटकर हमें रन-रेट की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमारे पास पर्याप्त बल्लेबाज है जो मैदान पर जाकर जीतना जानते हैं। मैं अपनी विविधताओं पर काम कर रहा हूं और यह अच्छी तरह से सामने आ रहा है।

ईशांत ने दी तीसरी बैस्ट परफार्मेंस


अमित मिश्रा के अलावा दिल्ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लेकर राजस्थान को कम स्कोर तक सीमित रखने की पूरी कोशिश की। ईशांत ने इस दौरान अपने करियर की तीसरी बैस्ट परफार्मेंस दी। देखें आंकड़े-
5/12 डेक्कन बनाम केटीके, कोच्चि 2011
3/27 हैदराबाद बनाम आरसीबी 2013
3/38 डीसी बनाम राजस्थान, दिल्ली 2019

Jasmeet