IPL का सुपर फास्ट बॉलर : 2 बार फेंक चुका है 152+ की स्पीड से बॉल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 04:14 PM (IST)

जालन्धर : इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान एक तरफ दर्शक धाकड़ क्रिकेटरों के चौके-छक्कों देखने की उम्मीद में स्टेडियम में जाते हैं तो वहीं, दर्शकों की नजर इसपर भी रहती है कि इस सीजन में सबसे तेज गेंदबाजी कौन कर रहा है। आईपीएल के अब जब 32 मैच निकल चुके हैं तो में एक लिस्ट बाहर आई है जिससे पता चला है कि सीजन के दौरान वह कौन सा गेंदबाज है जो सबसे तेज गेंद फेंक रहा है। यह गेंदबाज है- दिल्ली कैपिटल्स का कासिगो रबाडा। रबाडा एक नहीं बल्कि दो बार सीजन में 152+ की रफ्तार से बॉल फेंक चुके हैं। देखें रिकॉर्ड-
153.91 * कासिगो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स
152.48 कासिगो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स
151.98 नवदीप सैनी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
151.69 लॉकी फार्गूसन, कोलकाता नाइट राइडर्स
151.56 कासिगो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स
(* बॉल की रफ्तार प्रति किलोमीटर घंटा में) 

बैस्ट बॉलिंग औसत

10.00 खलील अहमद, सनराइजर्स हैदराबाद
11.71 हरभजन सिंह, सुपर चेन्नई किंग्स
12.42 मोहम्मद नबी, सनराइजर्स हैदराबाद
13.30 इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स
14.05 कासिगो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स

प्लेयर्स प्वाइंट में भी 5वें नंबर पर हैं रबाडा

207 आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइट राइडर्स
166.5 हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस
166 क्रिस गेल, किंग्स इलैवन पंजाब
164 जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स
148.5 कासिगो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स

Jasmeet