पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल ने पावरप्ले का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 07:00 PM (IST)

जालन्धर : किंग्स इलैवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने मोहाली के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी फिफ्टी जडक़र एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल सीजन में अब तक छह फिफ्टी और एक शतक के साथ 593 रन बना चुके हैं। पिछले साल भी उन्होंने 14 मैचों में 659 रन बनाए थे। राहुल ने चेन्नई के खिलाफ अपनी तूफानी पारी के दौरान महज 19 गेंदों में अर्धशतक लगाकर सीजन का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। देखें रिकॉर्ड-

2019 में सबसे तेज 50 रन


17 हार्दिक पंड्या बनाम केकेआर, कोलकाता
18 रिषभ पंत बनाम एमआई, मुंबई
19 केएल राहुल बनाम सीएसके, मोहाली
21 आंद्रे रसेल बनाम आरसीबी, कोलकाता
22 कैरोन पोलार्ड बनाम पंजाब, मुंबई

लगातार दूसरे साल बनाए 500+ रन

2013 : 5 मैच, 20 रन
2014 : 11 मैच, 166 रन
2015 : 9 मैच, 142 रन
2016 : 14 मैच, 397 रन
2018 : 14 मैच, 659 रन
2019 : 14 मैच, 593 रन

पहले पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन

55 केएल राहुल बनाम सीएसके, मोहाली
52 डेविड वार्नर बनाम आरआर, हैदराबाद
50 डेविड वार्नर बनाम सीएसके, हैदराबाद

Jasmeet