कुलदीप यादव ने जब पकड़ा  ‘बुलेट शॉट’ तो ऐसा था कोहली का रिएक्शन, VIDEO

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 10:02 PM (IST)

जालन्धर : बेंगलुरु के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार सीजन की पहली बढ़ी शुरुआत की। ओपनिंग पर आए पार्थिव और विराट ने जोरदार पारियां खेलीं। जब पार्थिव आऊट हुए तो क्रीज पर आए डीविलियर्स के साथ कोहली ने कोलकाता के गेंदबाजों की निर्मम पिटाई शुरू कर दी। कोहली ने मैच के दौरान महज 49 गेंदों में 84 रन ठोक दिए। वह शतक भी बना लेते अगर कोलकाता के गेंदबाज कुलदीप यादव उनका बुलेट शॉट पकड़ न लेते।

दरअसल आरसीबी को स्कोर जब 18वें ओवर में दो विकेट खोकर 172 रन हो गया था, कोहली ने रन गति संख्या और तेज करने के लिए बढ़े शॉट खेलने का फैसला किया। कोहली ने 18वें ओवर की पहली गेंद जोकि कुलदीप फेंक रहे थे,पर आगे बढ़कर जोरदार शॉट लगाया। लेकिन दुर्भाग्य से कुलदीप ने उनका यह बुलेट शॉट लपक गया। कुलदीप द्वारा कैच लपकते देख विराट भी हैरान हो गए। देखें वीडियो-

करियर में तीसरी बार कॉट एंड बोल्ड हुए कोहली

* 2013 में एसआरएच के लिए आशीष रेड्डी - 46
* 2015 में आरआर के लिए धवल कुलकर्णी - 12
* 2019 में केकेआर के लिए कुलदीप यादव - 84

सात पारियों के बाद बनाई कोहली ने फिफ्टी
कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए फिफ्टी ठोकी। इससे पहले वह छह बार फिफ्टी बनाने में नाकाम रहे थे। 84, 12, 4, 6, 46, 3, 23। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली को अप्रैल 2009 से लेकर अप्रैल 2010 तक 18 पारियां खेलनी पड़ी थी अपनी पहली फिफ्टी लगाने के लिए।

Jasmeet