पंजाब के स्पिनर मुजीब ने 4 ओवर में लुटाए 66 रन, साऊदी को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 10:07 PM (IST)

जालन्धर : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में किंग्स इलैवन पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। पहले डेविड वार्नर तो बाद में मनीष पांडे, साहा और नबी ने तेजतर्रार स्कोर बनाकर हैदराबाद का स्कोर 200+ तक पहुंचा दिया। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पंजाब के स्पिनर मुजीब की तो जमकर खबर ली। मुजीब ने अपने 4 ओवरों में 66 रन लुटा दिए। ऐसा कर वह सीजन के सबसे खर्चीले स्पिनर बन गए। मुजीब की गेंदबाजी का सबसे खराब पहलू यह रहा कि उन्होंने 7 वाइड गेंदें फेंकीं। उनकी इकोनमी 16.50 रही।

सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन

IPL 2019 : Mujeeb ur rahman conceding most run in season
66 मुजीब उर रहमान, पंजाब बनाम हैदराबाद 
61 टिम साऊदी, बेंगलुरु बनाम केकेआर
59 कुलदीप यादव, कोलकाता बनाम आरसीबी
57 पीयुष चावला, कोलकाता बनाम मुंबई
57 हार्दिक पांड्या, मुंबई बनाम किंग्स इलैवन पंजाब

स्पिनर को एक पारी में सबसे ज्यादा रन

IPL 2019 : Mujeeb ur rahman conceding most run in season
66 मुजीब उर रहमान, पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद 2019*
59 कुलदीप यादव, केकेआर बनाम आरसीबी कोलकाता 2019
59 इमरान ताहिर दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस 2016

अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर हैं मुजीब
मुजीब अफगानिस्तान के मशहूर स्पिनर है। वह ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जो 21वीं सदी में पैदा होकर सबसे पहले इंटरनैशनल डैब्यू करने में सफल रहे। वह 16 साल 325 दिन की उम्र में फाइव विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज भी हैै। मुजीब की बहन नूर अली जादरान भी अफगानिस्तान की वुमन क्रिकेट टीम की सदस्य हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News