IPL 2019 : सैम क्यूरन ने पंजाब की ओर से ठोकी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 10:46 PM (IST)

जालन्धर : क्रिस गेल और केएल राहुल के जल्द आऊट होने के बाद किंग्स इलैवन पंजाब को 183 रनों तक ले जाने में सैम क्यूरन का योगदान काफी रहा। सैम ने मोहाली की धीमी मानी जा रही पिच पर महज 24 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। इसके साथ ही वह पंजाब की ओर से सीजन में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। सैम ने ही सीजन के शुरुआत में पंजाब की ओर से पहली हैट्रिक भी ली थी। 

पंजाब की ओर से सीजन में सबसे तेज फिफ्टी


23 - सैम क्यूरन - बनाम केकेआर (मोहाली)
25 - क्रिस गेल (69) - बनाम डीसी (दिल्ली)
28 - मयंक अग्रवाल (58) - बनाम केकेआर (कोलकाता)
28 - क्रिस गेल (99*) - बनाम आरसीबी (मोहाली)

आईपीएल 2019 में सबसे तेज अर्धशतक


17 - हार्दिक पांड्या (91) - एमआई बनाम केकेआर (कोलकाता)
18 - ऋषभ पंत (78*) - डीसी बनाम मुंबई इंडियंस (मुंबई)
21 - आंद्रे रसेल (65) - केकेआर बनाम आरसीबी (कोलकाता)
22 - किरोन पोलार्ड (83) - एमआई बनाम पंजाब (मुंबई)
23 - आंद्रे रसेल (62) - केकेआर बनाम डीसी (दिल्ली)
23 - सैम क्यूरन (55)- पंजाब बनाम केकेआर (मोहाली)
24 - डेविड वार्नर (50) - एसआरएच बनाम सीएसके (हैदराबाद)
24 - मोइन अली (66) - आरसीबी बनाम केकेआर (कोलकाता)

Jasmeet