IPL 2019 : 8.4 करोड़ में बिके बॉलर की नेरेन ने बिगाड़ी दशा, ठोके एक ओवर में 24 रन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 08:43 PM (IST)

जालन्धर : मिस्ट्री स्पिनर के नाम से जाने जाते वरुण चकवर्थी के लिए आईपीएल डैब्यू अच्छा नहीं रहा। दिसंबर 2018 में हुई ऑक्शन में उन्हें किंग्स इलैवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। लेकिन डैब्यू मैच में कोलकाता के सुनील नेरेन ने उनकी खूब पिटाई करते हुए पहले ही ओवर में 24 रन ठोक दिए। बता दें कि चकवर्ती विजय हजारे ट्रॉफी में 22 विकेट निकालने के बाद चर्चा में आए थे।

ऐसे निकली ओवर
पहली गेंद :
क्रिस लिन ने स्टंम्प पर आती बॉल को मिड विकेट पर प्ले कर एक रन निकाल लिया।
दूसरी गेंद : चकवर्थी ने फुल लैंथ गेंद डाली जिस पर नेरेन ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया।
तीसरी गेंद : चकवर्थी की गेंद को नेरेन ने सीधा खेला। बॉल चकवर्थी  के हाथ में भी लगी लेकिन वह नेरेन को दो रन लेने से रोक नहीं पाए।
चौथी गेंद : चकवर्थी ने कैरम बॉल फेंकी जिस पर नेरेन ने मिड विकेट की ओर से शॉट उड़ाकर चौका हासिल कर लिया। 
पांचवीं गेंद : नेरेन ने इस बार घुटनों के बल बैठते हुए लैंथ बॉल को डिप मिड विकेट की ओर सिक्स के लिए भेज दिया।
छठी गेंद : ओवर की आखिर गेंद चकवर्ती ने पैड लाइन पर फेंकी जिसपर नेरेन ने फिर से तेज बल्ला घुमाकर बॉल स्टेडियम में पहुंचा दी।  

Jasmeet