2 रन और बना लेते तो IPL के ऐसे पहले खिलाड़ी बनते कोहली, जानें रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 06:23 PM (IST)

जालन्धर : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भले ही 41 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान विराट आईपीएल के एक बड़े रिकॉर्ड से महज 2 रन से चूक गए। दरअसल विराट उन क्रिकेटरों में शामिल होने वाले है जो एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बना चुके हो। कोहली अगर दिल्ली के खिलाफ अपने कुल योग में केवल दो और रन और जोड़ लेते तो वह दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते। अभी इस मामले में चेन्नई के सुरेश रैना सबसे आगे चल रहे हैं जो कि मुंबई के खिलाफ 803 रन बना चुके हैं। विराट के नाम अब एक टीम (दिल्ली) के खिलाफ 802 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं।

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन


803 सुरेश रैना बनाम मुंबई इंडियंस
802 विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स
797 क्रिस गेल बनाम किंग्स इलैवन पंजाब
762 डेविड वार्नर बनाम केकेआर
761 सुरेश रैना बनाम किंग्स इलैवन पंजाब

ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर


डेविड वार्नर, 5 मैच, 279 रन
जॉनी बेयरस्टो, 5 मैच, 262 रन
आंद्रे रसेल, 4 मैच, 207 रन
विराट कोहली, 6 मैच, 203 रन
एबी डीविलियर्स 6 मैच, 173 रन

Jasmeet