आंद्रे रसैल ने 10 गेंदों में लगाए 7 छक्के, एक चौका, जानें गेंद दर गेंद कैसे बदला मैच

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 09:16 AM (IST)

जालन्धर: बेंगलुरु के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसैल ने ऐसा कहर मचाया जो संभवत: टी-20 क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है। कोलकाता को जब आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 53 रन चाहिए थे अभी आंद्रे का कहर बेंगलुरु के बल्लेबाजों पर टूट पड़ा। आंद्रे ने 10 गेंदों में सात छक्के और एक चौका लगाकर केकेआर की जीत पक्की कर दी। 

देखें कैसे आंद्रे रसैल लेकर आए रनों का तूफान


17.3 सिराज टू रसेल : नो बॉल पर रसेल ने लंबा शॉट मारा। डिप मिड विकेट पर सिक्स
17.3 सिराज जख्मी हो गए थे उनकी जगह स्टोइनिस ने अगली गेंद फेंकी जोकि केकेआर के लिए फ्री हिट थी। इस पर भी आंद्रे ने छक्का जड़ दिया।
17.4 स्टोइनिस टू रसेल : एक और छक्का। आरसीबी कप्तान की चिंता बढ़ीं।
17.4 स्टोइनिस टू रसेल : वाइड गेंद
17.5 स्टोइनिस टू रसेल : एक रन
----------

18.2 साउदी टू रसेल : डिप मिड विकेट पर सीधा छक्का। दर्शकों में उत्साह फैल गया।
18.3 साउदी टू रसेल : थर्ड मैन के ऊपर से गुजरता हुआ छक्का।
18.4 साउदी टू रसेल : यॉर्कर आ रही गेंद को रसेल ने खूबसूरत से उठा दिया। सीधा फ्लैट सिक्स
18.5 साउदी टू रसेल : चौका। विकेटकीपर पार्थिव बॉल पकड़ नहीं पाए।
18.6 साउदी टू रसेल : रसेल का फिर से एक धनधनाता छक्का। स्कोर लेवल।

Jasmeet