IPL 2019 : सिक्सर किंग टैली में क्रिस गेल ने लगाई लंबी छलांग, यह 2 रिकॉर्ड भी बनाए

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 11:23 PM (IST)

जालन्धर : वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर से किंग्स इलैवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला फिर से जमकर बोला। गेल ने धीमी शुरुआत के बाद मुंबई के गेंदबाजों को ऐसे नचाया कि स्टेडियम में बैठे दर्शक वाहवाह कर उठे। गेल ने 36 गेंदों में 7 गगनचुंबी छक्कों और तीन चौकों की मदद से 63 रन बनाए। गेल ने मुंबई के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनफोर्ड की तो एक समय खूब खबर ली। अब तक किफायती गेंदबाजी करते आए बेहरनफोर्ड से क्रिस गेल ने एक ही ओवर में 22 रन बटोर लिए। आइए जानें क्रिस गेल ने मैच के दौरान क्या-क्या रिकॉर्ड बनाए-

मोस्ट सिक्स में आए दूसरे स्थान पर

25 आंद्रे रसैल, कोलकाता
18 क्रिस गेल, पंजाब
12 नीतिश राणा, कोलकाता
11 एबी डीविलियर्स, आरसीबी
11 डेविड वार्नर, सनराइजर्स हैदराबाद

ऑरेंज कैप की रेस में आए पांचवें नंबर पर

गेल 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलकर सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। देखें टैली-
डेविड वार्नर, 6 मैच, 349 रन
लोकेश राहुल, 7 मैच, 317 रन
जॉनी बैयरस्टो, 6 मैच, 263 रन
आंद्रे रसैल, 6 मैच, 257 रन
क्रिस गेल, 6 मैच 223 रन

पंजाब की आईपीएल में बैस्ट ओपनिंग साझेदारियां

136 - एडम गिलक्रिस्ट / पॉल वाल्थाटी बनाम डीसी 2011
133 - मार्श / होप्स विरुद्ध आरआर 2008
129 - रवि बोपारा / बिसला बनाम आरसीबी 2010
116 - राहुल / गेल बनाम केकेआर 2018
113 * - राहुल / गेल बनाम एमआई 2019

देखें गेल की तूफानी पारी

Jasmeet