IPL के इतिहास में 8 बार हुआ सुपर ओवर, रोंगटे खड़े कर देने वाला था रोमांच

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 11:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सुपर ओवर का इस्‍तेमाल तब होता है जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो जाता है। इस मेथड का प्रयोग टी-20 और एक दिवसीय मैचों में परिणाम लाने के लिए किया जाता है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल टी20 के इतिहास में सुपर ओवर 8 बार खेला जा चुका है और उसका प्रणाम टीमों पर कुछ इस तरह रहा।

साल 2009, राजस्थान vs कोलकाता

2009 में आईपीएल टी20 लीग का सबसे पहला सुपरओवर राजस्थान और कोलकाता के बीच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला गया था। जहा राजस्थान ने एक ओवर में 18 रन बनाए और कोलकाता सिर्फ 15 रन बना सकी। 

साल 2010, चेन्नई vs पंजाब 

साल 2010 में धोनी की टीम चेन्नई और पंजाब के बीच दूसरा सुपर ओवर फेंका गया। इस मुकाबले के सुपरओवर में पंजाब ने बाजी मारी थी।

2013, बैंगलोर vs दिल्ली, 2.....( बैंगलोर vs हैदराबाद)

2013 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर और दिल्ली के बीच मैच टाई हुआ और मैच सुपरओवर की तरफ निकल गया। सुपरओवर में बैंगलोर ने जीत दर्ज की।2013 में ही एक बार और सुपरओवर डाला गया। यह सुपर ओवर हैदराबाद और बैंगलोर के बीच हुआ। इस मैच के सुपर ओवर में हैदराबाद को जीत मिली।  

साल 2014,  कोलकाता vs राजस्थान 

साल 2014 में शेख जायद स्टेडियम, आबू धाबी में पांचवां सुपर ओवर कोलकाता और राजस्थान के बीच फेंका गया। इसमें राजस्थान को जीत मिली।

साल 2015, पंजाब vs राजस्थान  

2015 में एक बार फिर राजस्थान सुपर ओवर में शामिल हुआ। इस बार दूसरी टीम थी पंजाब। अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में दोनों टीमों ने 191 रन बनाए। पंजाब सुपर ओवर में जीत गया।  

साल 2017,  गुजरात vs मुंबई 

27 अप्रैल 2017 को गुजरात और मुंबई के बीच एससीए स्टेडियम, राजकोट में मैच टाई हुआ। मुंबई इस सुपरओवर में जीत गया। 

Edited By

Anil dev