KKR vs RCB : आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा बेंगलुरु, 5 विकेट से जीता मैच

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 12:24 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आंद्रे रसेल की 13 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेटों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ बेंगलुरु लगातार पांचव मैच भी हार गई है। बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-12 के 17वें मुकाबले में विराट कोहली (84 रन) और एबी डिविलियर्स (63 रन) की शानदार पारी की बदौलत राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 205 रन बनाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 206 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन ये लक्ष्य भी काफी नहीं था और कोलकाता ने 5 गेंदें रहते ही मैच अपने नाम कर लिया।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही और टीम का पहला विकेट 64 रनों पर पार्थिव पटेल का गिरा। वह 7.5 ओवर में (25 गेंदों पर 24 रन) एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद 17.1 ओवर में कोहली आउट हुए। वह 49 गेंदों पर 84 रन बनाकर कैच आउट हो गए। तीसरा और अंतिम विकेट डिविलियर्स का 18.5 ओवर में गिरा जब वह कैच आउट हुए। आउट होने से पहले वह 32 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेल चुके थे। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस (13 गेंदों पर 28) और मोइन अली (2 गेंदों पर 0 रन) नाबाद लौटे।

कोलकाता के गेंदबाजों की बात करें तो सुनील नरेन, कुलदीप यादव और नीतीश राणा ने क्रमशः 30, 31 और 22 रन देकर एक-एक विकेट झटका। इसके अलावा प्रसीद कृष्णा को सबसे ज्यादा 41 रन पड़े जबकि पीयूष चावला को 32, लोकी फर्ग्यूसन को 32 और आंद्रे रसेल को 16 रन पड़े।

लक्ष्य भेदने के लिए मैदान में उतरी कोलकाता की शुरुआत शानदार रही, लेकिन टीम का पहला विकेट 28 रनों पर ही गिर गया। सुनील नरेन (8 गेंदों पर 10 रन) 1.5 ओवर में कैच आउट हुए। इसके बाद रॉबिन उथप्पा (25 गेंदों पर 33 रन) 9.5 ओवर पर कैच आउट होकर मैदान छोड़ गए। टीम का स्कोर 108 पर था जब तीसरा विकेट गिरा। क्रिस लिन 11.3 ओवर में 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15.4 ओवर में नितीश राणा (23 गेंदों पर 37 रन) आउट हुए। दिनेश कार्तिक (15 गेंदों पर 19 रन) 16.6 ओवर में के आउट हुए और रसेल की मैदान पर एंट्री हुई और पूरा मैच ही पलट गया। रसेल 48 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए शुभमन गिल (3 गेंदों पर 3 रन) के साथ टीम को जीताकर नाबाद लौटे।

बेंगलुरु टीम के गेंदबाज नवदीप सैनी (34 रन) और पवन नेगी (21) ने 2-2 विकेट जबकि युजवेंद्र चहल (24 रन) ने एक विकेट लिया। सबसे ज्यादा 61 स्कोर टिम साउथी को लगे। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और मार्कस स्टोइनिस को क्रमशः 36 और 28 रन पड़े।

देखें रिकॉर्ड डायरी

23 मैच खेले गए हैं दोनों टीमें में अब तक
9 मैच आरसी ने जीते
14 मैच केकेआर ने जीते
बेंगलुरु में खेले गए मैच : 10 (आरसीबी 4, केकेआर 6)
कोलकाता में खेले गए मैच : 9 (आरसीबी 3, केकेआर 6)
केकेआर के खिलाफ आरसीबी का औसत स्कोर : 145
आरसीबी के खिलाफ केकेआर का औसत स्कोर : 159
आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन : 490 (विराट कोहली)
केकेआर के लिए सर्वाधिक रन : 179 (आंद्रे रसेल)
आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट : 10 (युजवेंद्र चहल)
केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट : 14 (सुनील नरेन)

मैच के सुपर फैक्ट

- केकेआर ने चिन्नास्वामी में अपने पिछले तीन-टू-हेड मुकाबलों में आरसीबी को हराया है। इससे पहले केवल मुंबई ने ही घरेलू टीम के खिलाफ आयोजन स्थल पर लंबे समय तक जीत दर्ज की थी।
- आरसीबी ने अपने पहले चार मैचों में पावरप्ले में केवल एक विकेट लिया है। यह आरसीबी का सबसे कमजोर पक्ष है।
18 मैचों में केकेआर के खिलाफ एबी डिविलियर्स का औसत 24.92 है जोकि उनका किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ सबसे कम औसत है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (सी), पार्थिव पटेल (डब्ल्यू), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिसिध कृष्णा

Jasmeet