बिना खेले भी धोनी के नाम जुड़े रिकॉर्ड, 121 मैचों के बाद मिला आराम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 09:25 PM (IST)

जालन्धर : चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच दौरान अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम देकर उनकी जगह सुरेश रैना को कप्तान बनाया। धोनी इस मैच में न खेलकर भी रिकॉर्ड बना गए। धोनी के नाम अब लगातार 121 मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। धोनी पिछले बार मार्च 2010 में आरसीबी के खिलाफ मैच नहीं खेले थे। उसके बाद वह लगातार हर मैच में हिस्सा ले रहे थे।

आईपीएल में धोनी द्वारा मिस किए गए 4 मैचों की सूची


सीएसके बनाम दिल्ली 19 मार्च 2010 (चेन्नई 5 विकेट से जीता)
सीएसके बनाम पंजाब 21 मार्च 2010 (चेन्नई सुपर ओवर में हारा)
सीएसके बनाम बैंगलोर 23 मार्च 2010 (चेन्नई 36 रन से जीता)
सीएसके बनाम हैदराबाद 17 अप्रैल 2019

चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा विकेटकीपिंग

1. एमएस धोनी 146 मैच (2008-2019)
2. पार्थिव पटेल 9 मैच (2008-2010)
3. सैम बिलिंग्स 1 मैच (हैदराबाद के खिलाफ)

सीजन में चौथी बार टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
दिल्ली बनाम सीएसके (दिल्ली) - दिल्ली हार गई
राजस्थान बनाम हैदराबाद (हैदराबाद) - राजस्थान हार गया
सीएसके बनाम पंजाब (चेन्नई) - सीएसके जीता
सीएसके बनाम हैदराबाद (हैदराबाद) - आज

Jasmeet