शेन वॉटसन के T-20 में 8 हजार रन पूरे, भारतीय दिग्गज को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 10:25 AM (IST)

जालन्धर: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) आखिरकार अपनी फॉर्म में लौट आए। चेन्नई के एम चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान वाटसन ने हैदराबाद से मिले 175 रनों के लक्ष्य के बाद अपनी टीम के लिए तेजतर्रार पारी खेली। शेन वॉटसन ने 53 गेंदों में नौ चौके और छह छक्कों की मदद से 96 रन बनाए। इसके साथ ही ट्वंटी-20 क्रिकेट में वह 8 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। देखें रिकॉर्ड,

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

12739 क्रिस गेल
9922 ब्रैंडन मैक्कुलम
9232 कैरोन पोलार्ड
8701 शोएब मलिक
8685 डेविड वार्नर
8292 विराट कोहली
8254 सुरेश रैना
8027 शेन वॉटसन
8023 रोहित शर्मा

मैन ऑफ द मैच मिलने पर बोले शेन वॉटसन


मुझपर विश्वास करने के लिए मैं स्टीफनफ्लेमिंग और एमएस धोनी का जितना धन्यवाद कहूं, कम हैं। मैंने जितनी भी टीमों की ओर से खेला है उन सब ने अब तक मुझे छोड़ दिया था। लेकिन इन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। बेशक, मैं पीएसएल में ठीक कर रहा था और बीबीएल में भी, लेकिन जो मजा यहां खेलने में आता है कहीं और नहीं आता। शेन वॉटसन ने इस दौरान भुवनेश्वर कुमार की उनकी गेंदबाजी में कुशलता की तारीफ की।

Jasmeet