IPL 2019 : बाउंड्री हुई या नहीं देखते रह गए शुभमन गिल, लामिछाने ने कर दिया रन आऊट

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 11:51 PM (IST)

जालन्धर : फिरोज शाह कोटला के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शुभमन गिल एक जरा सी चूक के चलते अपनी विकेट गंवा बैठे। दरअसल शुभमन जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब कोलकाता के 44 रन पर पांच विकेट निकल गए थे। शुभमन पर बड़ी जिम्मेदारी थी इसलिए उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पारी आगे बढ़ाने शुरू कर दी। आखिर संदीप लामिछाने की 10वें ओवर में चौका मारने के चक्कर में वह रन अऊट हो गए। हालांकि देखने में यह भी लग रहा था कि रन लेने की कॉल दिनेश कार्तिक की थी। लेकिन शुभमन जिस ओर दौड़ रहे थे वहां से साफ नजर आ रहा था कि रन आऊट के चांस हो सकते हैं। उनका भागना उनकी विकेट ले बैठा।
दरअसल हुआ यह था कि शुभमन ने बॉलिंग कर रहे लामिछाने की गेंद को कवर बाउंड्री की ओर मारा था। बॉल बाउंड्री रोप को टच करने वाली ही थी कि कासिगो रबाडा ने बेहतरीन डाइव लगाकर बॉल रोक ली। शुभमन वहीं खड़े होकर देखने लगे कि कहीं रबाडा बाउंड्री से टकरा तो नहीं गए। इसी दौरान रबाडा के पास खड़े हर्षल पटेल ने बॉल पकड़कर लामिछाने की ओर थ्रो कर दी। लामिछाने ने जब देखा शुभमन बॉल की ओर देखते हुए क्रीज से बाहर हैं तो उन्होंने उनके फौरन विकेट उड़ा दिए।
देखें वीडियो-

Jasmeet