IPL 2019: नहीं बदली विराट कोहली की किस्मत, दिल्ली से हारते ही बना बैठे ये शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 09:45 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: जैसा कि आपको पता है की दुनिया की सबसे ग्लैमरस टी20 लीग आईपीएल को शुरू हुए दो सप्ताह हो चुके है। इस बार आईपीएल की टीमों में नए युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर कल की मैच की बात करें तो विराट कोहली की टीम बैंगलोर के लिए इस बार आईपीएल कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन कल बदली हुई जर्सी के बावजूद विराट की तकदीर नहीं बदल पाई और उन्होंने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। आईपीेएल में आरसीबी 6 मैच लगातार हराने वाली दूसरी टीम बन गई है।  

6 मैच लगातार हारने वाली दूसरी टीम बनी बैंगलोर 

अब तक के आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर की टीम लगातार शुरुआती छह मैच हारने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले 2013 में दिल्ली की टीम लगातार छह मैच में हार झेल चुकी है। वही विराट की बैंगलोर टीम का अब टूर्नामेंट में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो गया। 

बैंगलोर ने की ( मुंबई और डेक्कन चार्जर्स की बराबरी )

बैंगलोर ने इस सीजन के छठे मैच में दिल्ली से अपना मुकाबला गंवाया, लेकिन इससे पहले इस टीम ने लगातार पांच मैच गंवा दिए थे। तब विराट की बैंगलोर ने डेक्कन चार्ज्स और मुंबई की बराबरी की थी। डेक्कन ने वर्ष 2012 में और मुंबई ने वर्ष 2014 में लगातार अपने पांच मैच गंवाए थे।  

Most consecutive losses at the start of a season IPL--- 

6 दिल्ली डेयरडेविल्स (2013)

6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2019) *

5 डेक्कन चार्जर्स (2012)

5 मुंबई इंडियंस (2014)

4 मुंबई इंडियंस (2008)

4 मुंबई इंडियंस (2015)

neel