IPL 2019: ऑरेंज कैप पर वाॅर्नर का कब्‍जा, जानें किसके पास है पर्पल कैप और प्‍वाइंट्स टेबल

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 11:02 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल-12 को शुरू हुए आज चौथे सप्ताह हो चुके हैं। चौथे सप्ताह के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्वाइं टेबल पर अपनी बादशाह अब तक कायम की हुई है। अगर सभी टीमों की बात करें तो आईपीएल में अब तक हर टीम ने 10 से 11 मैच खेल लिए है। तो आइए एक नजर डालते है। अब तक के प्वाइं टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की और पर। 


हालांकि इस हार के बावजूद चेन्‍नई अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है जबकि मुंबई इस जीत के सहारे नंबर दो पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स तीसरे नम्बर पर खिसक गई।

ऑरेंज कैप......

इस सीजन सबसे ज्यदा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अब भी सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कब्जा है। वॉर्नर ने 10 मैचों में 71.75 की औसत से 574 रन बनाए हैं। दूसरे नम्बर पर 445 रन के साथ हैदराबाद के ही जॉनी बेयरस्टो हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल (444) और केएल राहुल (441) हैं।

पर्पल कैप............ 

23 विकेट के साथ पर्पल कैप दिल्ली डेयरडेविल्स के कागिसो रबाडा के सिर पर है। रबाडा ने 11 मैचों में 7.83 की इकोनॉमी के साथ 23 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर (12 मैचों में 17 विकेट) दूसरे और दीपक चाहर (12 मैचों में 15 विकेट) तीसरे स्थान पर हैं। 

neel