IPL 2020 : एबी डीविलियर्स का 34वां अर्धशतक, धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 10:55 PM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया। डीविलियर्स ने अपने चिर परिचित अंदाज में 30 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 170 रही। डीविलियर्स ने 34वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया। देखें रिकॉर्ड-
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन


5426 विराट कोहली
5368 सुरेश रैना
4910 रोहित शर्मा
4712 डेविड वार्नर
4479 शिखर धवन
4484 क्रिस गेल
4446 एबी डी-विलियर्स
4432 एम.एस. धोनी

आईपीएल में अर्धशतक  


44 डेविड वार्नर
38 सुरेश रैना
37 शिखर धवन
36 विराट कोहली
36 रोहित शर्मा
36 गौतम गंभीर
34 एबी डीविलियर्स

बता दें कि डीविलियर्स जब मैदान पर आए थे तब आरसीबी के दो गेंदों पर 2 विकेट गिर चुके थे। उन्होंने कोहली के साथ पार्टनरशिप आगे बढ़ाई लेकिन कोहली महज 14 रन बनाकर नए गेंदबाज नटराजन के हाथों आऊट हो गए। इसके बाद डीविलियर्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 30 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद  से 51 रन बनाए और टीम का स्कोर 163 तक ले गए।

Jasmeet