IPL 2020 CSK vs MI : जानें संभावित प्लेइंग 11, हैड टू हैड, वैदर-पिच रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली : आईपीएल 2020 के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला आम तौर पर मुंबई के लिए अच्छा नहीं होता जबकि चेन्नई की टीम 2018 में वापसी के बाद अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है। हालांकि पिछले दस मैचों की बात की जाए तो रोहित की मुंबई टीम का पलड़ा भारी है। मुंबई ने 10 मैचों में 8 अपने नाम किए हैं।  आइए जानते हैं मैच से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में-

दोनों टीमों की संभावित इलेवन


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल/मिचेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो / सैम कुरैन, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

हैड टू हैड 

मुंबई बनाम चेन्नई
कुल मैच : 28
जीते
17-11
जीत प्रतिशत
60.71 - 39.29
सबसे बड़ा स्कोर
202-208
सबसे कम स्कोर
141-79

मौसम की रिपोर्ट


मैक्स : 41
न्यूनतम : 27
नमी : 25 प्रतिशत
हवा : 10 किमी / घंटा
तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा, और आद्र्रता का स्तर बहुत अधिक होगा।

पिच की रिपोर्ट
पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रही है, लेकिन स्पिन गेंदबाज अक्सर उन्हें इस मैदान पर परेशान करते हैं। यहां औसत स्कोर 140 है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा


-पहला गेम हमेशा चिंता, नसों और उत्तेजना से भरा होता है, और चेन्नई बनाम मुंबई ने इसे अतिरिक्त उत्साह से भर दिया है। हम इसका आनंद लेते हैं। हमने पिछले साल अच्छा खेला था। मुंबई एक अच्छी टीम है। आपको पहले गेम के बाद एक अच्छा विचार मिलता है कि आपकी टीम कहां बैठी है।

इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर
- मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार 2012 में आईपीएल सीजन का पहला मैच जीता था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में लौटने के बाद से दोनों बार अपने शुरुआती गेम जीते हैं। 
- 2013 के बाद से मुंबई इंडियंस का जीत प्रतिशत चेन्नई पर अच्छा है। मुंबई 2013, 2015 और 2019 के फाइनल में चेन्नई को हरा चुकी है।

Jasmeet