IPL 2020 CSK vs SRH : जानें हैड टू हैड, संभावित प्लेइंग-11, पिच और वैदर रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें दुबई के मैदान पर आईपीएल-13 के 14वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। चेन्नई और हैदराबाद दोनों टीमें टूर्नामेंट में लय वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं। चेन्नई में अंबाति रायुडू की वापसी हो सकती है। आइए जानते हैं मैच की संभावित प्लेइंग-11, वैदर और पिच रिपोर्ट के बारे में-

हैड टू हैड
12  मैच खेले गए 
9 चेन्नई ने जीते
3 हैदराबाद ने जीते

आखिरी पांच मुकाबले


चेन्नई पांच विकेट से जीता
चेन्नई 77 रन से जीता
चेन्नई पांच विकेट से जीता
हैदराबाद 6 विकेट से जीता
चेन्नई 45 रन से जीता

ऐसी रहेगी पिच
दुबई में खेले गए छह मैचों में से चार में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है और अन्य दो का फैसला सुपर ओवर्स में आया है। चेन्नई ने खुद अपने आखिरी गेम में दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी। लेकिन ओस के कारण मामला ऊलटा पड़ गया।

ऐसा रहेगा मौसम
दुबई में अधिकतम तापमान 40 तो न्यूनतम 30 के आसपास रहने की आशंका है। आसमान साफ रहेगा। हवा की गति 23 किलोमीटर प्रति घंटा तो नमी 37 फीसदी रहेगी।

सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग बोले-


यह बहुत मददगार है कि हम एक ही जगह पर कई स्थितियों में बसने और पढऩे की कोशिश कर सकते हैं। मैं दुबई में खेले गए पिछले मुकाबले की तुलना में अब सुधार की उम्मीद कर रहा हूं। ऐसे कई क्षेत्र थे जिनसे हम खुश नहीं थे, और हमने उन पर कड़ी मेहनत की है। 

यह रिकॉर्ड बनने की संभावना


- चेन्नई का हैदराबाद के खिलाफ प्रदर्शन बेहद अच्छा है वह 12 में से 9 मुकाबले जीत चुकी है।
- आईपीएल में एमएस धोनी बतौर विकेट कीपर 100 कैच लेने से सिर्फ दो कदम दूर हैं।
- चेन्नई के लिए 1000 आईपीएल रन पूरे करने के लिए अंबाती रायडू को 45 रनों की जरूरत है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई :
शेन वॉटसन, मुरली विजय / रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सैम कुरेन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव / शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड / इमरान ताहिर।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग / विजय शंकर, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, खलील अहमद।

Jasmeet