CSK vs SRH : जानें मैच में क्या रिकॉर्ड बने, कप्तानों ने क्या कहा

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 12:27 AM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेला गया। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। वार्नर ने 28 तो मनीष पांडे ने 29 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग ने 51 तो अभिषेक ने 31 रन बनाकर स्कोर 164 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही।  शेन वाटसन 1, रायुडू 8 तो केदार जाधव तीन रन ही बना पाए। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 47 रन बनाए लेकिन टीम की हार नहीं टाल पाए। 
जानें मैच में क्या रिकॉर्ड बने, कप्तानों ने क्या कहा-

IPL 2020, CSK vs SRH : चेन्नई की लगातार तीसरी हार, हैदराबाद ने 7 रन से जीता मैच

धोनी से अनबन पर सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, ट्विट कर मामला किया साफ

साल 2016 से बाद पहली बार हुआ ऐसा, चार मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए वार्नर

रन आऊट होने पर केन विलियमसन ने खोया आपा, फैंस बोले- 2020 ने यह दिन भी दिखा दिया

धोनी ने आईपीएल में बनाया बड़ा रिकाॅर्ड, रैना को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

फाॅफ डु प्लेसिस ने पकड़ा शानदार कैच, सिक्सर वाले शाॅट को बदल डाला आउट में

हार के बाद धोनी ने बताया- क्यों बल्लेबाजी करना हो रहा था मुश्किल

SRH vs CSK : डेविड वार्नर ने बताया- क्यों अब्दुल समद को ही दी 20वीं ओवर

मैन ऑफ द मैच प्रियम गर्ग ने खोला राज- किस रणनीति पर चलकर लगाया अर्धशतक

 

Jasmeet