IPL 2020 Point Table : पंजाब की जीत से कोलकाता को लगा झटका, टाॅप 4 से हुई बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 10:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन की लगातार पांचवीं जीत के बाद आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में पहुंचे की जंग और भी रोचक हो गई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को किंग्स इलेवन से मिली हार के बाद झटका लगा है और उसने प्वाइंट टेबल में चौथा स्थान गंवा दिया है। किंग्स इलेवन और केकेआर ने 12 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण किंग्स इलेवन चौथे जबकि केकेआर 5वें स्थान पर खिसक गया है। 

वहीं पहले, दूसरे और तीसरे स्थान में कोई बदलाव नहीं आया है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। राजस्थान राॅयल्स 12 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद 11 में से 4 मैच और चेन्नई सुपर किंग्स 12 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ 7वें औ 8वें स्थान पर हैं। 

ऑरेंज कैप 

किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं और 59.50 की औसत से उनके इस टूर्नामेंट में 595 रन हो गए हैं। उनके बाद शिखर धनव हैं जो 471 रन से साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। विराट कोहली (415), फाफ डु प्लेसिस (401) और मयंक अग्रवाल (398) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। 

पर्पल कैप 

दिल्ली कैपिटल्स के पेसर कगिसो रबाडा 23 विकेट्स के साथ पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने 20 विकेट्स के साथ रबाडा को टक्कर देते नजर आ रहे हैं और दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह 17-17 विकेट्स के साथ क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर हैं जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल 16 विकेट्स के साथ टाॅप 5 में बने हुए हैं। 

Sanjeev