IPL 2020 RCB vs RR : जानें मैच दौरान क्या-क्या रिकॉर्ड बने, कप्तानों ने क्या कहा
punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 11:24 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच रोमांचक मैच देखा गया जिसमें बेंगलुरु ने कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के चलते आठ विकेटों से जीत हासिल की। बेंगलुरु के ओपनर देवदत्त पडिकल ने इस दौरान आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। बहरहाल, राजस्थान ने पहले खेलते हुए लोरमोर के 47 रनों की बदौलत 154 रन बनाए थे जवाब में खेलने उतरी बेंगलुरु टीम ने देवदत्त के 45 गेंदों में 65 तो कोहली के 53 गेंदों में 72 रन की बदौलत जीत हासिल कर ली। आइए जानते हैं मैच दौरान क्या रिकॉर्ड बने- कप्तानों ने क्या कहा-
युजी चहल की कैच पर उठा विवाद, फैंस बोले- तो टेक्नोलॉजी की क्या जरूरत है
रविवार को यूएई पहुंचेंगे बेन स्टोक्स, जल्द जुड़ेंगें राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ
महिपाल लोरमोर को कहते हैं ‘जूनियर क्रिस गेल’, इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया था नाम
राहुल तेवतिया : 140 किमी. की स्पीड से छाती पर लगी बॉल, अगली ही गेंद पर मारा 6
IPL 2020 : देवदत्त पडिकल ने बनाया बड़ा रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
संजू सैमसन की कैच पर बोले युजवेंद्र चहल- हां, मैंने कैच छोड़े लेकिन अब मैं मेहनत कर रहा हूं
RCB v RR : मैच जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान आया सामने
मैच गंवाकर बोले स्टीव स्मिथ, हमारे पास पर्याप्त शक्ति, पहचानने की जरूरत