धीमे अर्धशतक पर ट्रोल हुए बाबर आजम ने तीसरे टी-20 में 49 गेंदों पर ठोका शतक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 09:31 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेजतर्रार बल्लेबाज बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 50 गेंदों में अर्धशतक बनाने को लेकर हो रही निंदा के बाद शानदार प्रदर्शन किया है। बाबर ने द. अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में बल्ले के साथ कमाल दिखाते हुए महज 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। बाबर अपनी शतकीय पारी के दौरान इतना खतरनाक थे कि उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के उड़ा दिए। उन्होंने 59 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। इसी के साथ उनके नाम पर कई रिकॉर्ड भी जुड़ गए।

टी-20 : पहली 48 पारी के बाद अधिकांश रन
बाबर आजम 1853+
विराट कोहली 1852
एरोन फिंच 1635
क्रिस गेल 1537
फाफ डु प्लेसिस 1465

बाबर आजम ने इसी के साथ अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी पूरा कर लिया। बाबर ने अब तक 50 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 50 से ज्यादा की औसत के साथ 1900 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम पर 17 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीसरे टी-20 में पहले खेलते हुए 203 रन बनाए थे। ओपनर जानेमन मलान ने 40 गेंदों में 50, मर्कराम ने 31 गेंदों में 6 चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दी। मध्यक्रम में वन दूर दूसें ने 20 गेंदों पर 34, जॉर्ज लिंडे ने 22 तो क्लासेन ने 15 रन बनाकर टीम का स्कोर 203 पर ला खड़ा किया। 

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के साथ धमाकेदार शुरूआत की। रिजवान ने जहां 47 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए तो वहीं, बाबर ने 59 गेंदों पर 122 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। दोनों ने ओपनिंग पर 197 रनों की पार्टनरशिप की थी। 

Content Writer

Jasmeet