IPL 2021 Final, CSK vs KKR : मैच से पहले हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 10:37 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले आइए कुछ खास बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 24 
चेन्नई सुपर किंग्स - 16 
कोलकाता नाइट राइडर्स - 8 जीते 

पिच रिपोर्ट 

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की ललक रहेगी। इस सीजन में दुबई में हुए 12 मुकाबलों में से 9 में पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात में केकेआर की सभी छह जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए आई हैं जबकि इस पूरे सत्र में सीएसके की पांच हार तब हुई जब उन्हें लक्ष्य निर्धारित किया। 

पिछले पांच मैच 

चेन्नई सुपर किंग्स 18 रन से जीता 
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की 
कोलकाता नाइट राइडर्स 10 रन से जीता 
चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की 
चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की 

ये भी जानें 

रसेल जो इस मैच के लिए फिट फिट हो सकते हैं, ने सीएसके के खिलाफ 169.49 की स्ट्राइक रेट से 10 मैचों में 300 रन बनाए हैं। 
आईपीएल फाइनल में धोनी का औसत 35.57 का और स्ट्राइक रेट 150 का है। 
यूएई में सीएसके और केकेआर के पास बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर एक-एक सलामी बल्लेबाज है। गायकवाड़ ने 8 पारियों में 67.83 के औसत और 141.81 के स्ट्राइक रेट से 407 रन बनाए हैं जबकि वेंकटेश अय्यर ने 9 पारियों में 40 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड 

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती 
 

Content Writer

Sanjeev