KKR vs DC : नितिश राणा की पारी के बदौलत कोलकाता ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 07:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का 41वां मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर केकेआर को 128 रन का लक्ष्य दिया है। इसे कोलकाता की टीम ने नितिश राणा की पारी के बदौलत हासिल कर लिया। नितिश राणा ने इस मैच में 36 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।

कोलकाता नाईट राईडर्स

  • इस मैच में कोलकाता की टीम को नितिश राणी की पारी ने जीत दिलाई। राणा ने 27 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन की मैच जिताउ पारी खेली।
  • जीत से 2 रन दूर कोलकाता की टीम को 7वां झटका आवेश खान ने टिम साउदी को बोल्ड करके दिया। साउदी 3 रन बनाकर आउट हुए।
  • टीम को धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर पहुंचा रहे दिनेश कार्तिक को 14 रन पर आउट कर आवेश खान ने दिल्ली की टीम को 5वीं सफलता दिलाई। इसके बाद नोर्त्जे ने नरेन को 21 रन पर आउट कर टीम को छठी सफलता दिलाई।
  • मैच के दौरान मोर्गन और अश्विन की बहस का अंत अश्विन ने उन्हें शून्य पर आउट करके किया। इस विकेट के बाद अश्विन ने खूब जश्न मनाया।
  • अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल के रूप में कोलकाता की टीम को तीसरा झटका लगा। शुभमन गिल ने 30 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए।
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए राहुल त्रिपाठी कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 9 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट होकर चलते बने।
  • लक्ष्य का पीछा करने आई कोलकाता की टीम को पहला झटका ललित यादव ने वेंकटेश अय्यर को आउट करके दिया। अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए।

दिल्ली कैपिटल्स

  • 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। पंत ने 36 गेंदों पर 39 रन बनाए। 
  • अश्विन 9 रन बनाकर साउथी की 20वें ओवर की पहली गेंद पर नितीश राणा के हाथों कैच आउट हुए। 
  • ललित यादव के बाद अक्षर पटेल भी जीरो पर आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद डाली और पटेल ने शॉट खेला और लॉकी फर्ग्यूसन ने शानदार कैच पकड़ते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। 
  • ललित यादव बिना खाता खोले ही नरेन की 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। 
  • वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में अपना पहला विकेट लेते हुए शिमरोन हेटमायर को 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवाया। हेटमायर मात्र 4 रन बनाकर वापस लौटे। 
  • दिल्ली को तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा। वह लॉकी फर्ग्यूसन की 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हुए। इससे पहले फर्ग्यूसन ने धवन को वेंकटेश के हाथों कैच आउट करवाया था। 
  • अय्यर 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर नरेन के हाथों बोल्ड हुए और पवेलियन लौटे। वह मात्र एक रन ही बना पाए। 
  • धवन 24 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट हुए। 

प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर 

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान 

Content Writer

Sanjeev