MI vs DC : दिल्ली ने 4 विकेट से जीता मैच, मुंबई की प्लेऑफ की राह मुश्किल

punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 07:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 का 46वां मैच खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 129 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक स्कोर सूर्यकुमार यादव (33) का रहा। वहीं दिल्ली की तरफ से अवेश खान और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 15 और 21 रन देकर 3-3 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 130 रन के लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

दूसरी इनिंग (दिल्ली कैपिटल्स) 

  • श्रेयस अय्यर और अश्विन की साझेदारी ने दिल्ली की टीम को 4 विकेट से मैच जीता दिया।
  • हेटमायर और अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी बन रही थी। इस साझेदारी को बुमराह ने हेटमायर को 15 रन पर आउट करके तोड़ा।  
  • बल्लेबाजी के लिए आए ऊपर आए आए अक्षर पटेल को ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंद का शिकार बनाया। अक्षर पटेल बोल्ट की गेंद पर 9 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए।
  • अच्छी लय में दिख रहे कप्तान ऋषभ पंत को जयंत यादव ने आउट कर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। ऋषभ पंत 22 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।
  • कुल्टर नाईल ने स्टीव स्मिथ को आउट करके मुंबई की टीम को तीसरी सफलता दिलाई। स्मिथ 9 रन बनाकर आउट हुए।
  • पृथ्वी शॉ 6 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 
  • शिखर धवन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कायरन पोलार्ड के हाथों रन आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 7 रन बनाए। 

पहली इनिंग (मुंबई इंडियंस) 

  • जयंत यादव 4 गेंदों पर 11 रन नाकर अश्विन की 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। 
  • हार्दिक के बाद अवेश खान ने नाथन कूल्टर-नाइल (एक रन) को अपना शिकार बनाया और उन्हें 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड किया।
  • हार्दिक पांड्या 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर अवेश खान की 19वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हुए। 
  • एनरिक नोर्जे ने किरोन पोलार्ड को आउट करके मुंबई की टीम को 5वां झटका दिया। पोलार्ड 6 रन बनाकर आउट हुए।
  • अक्षर ने अपना तीसरा और कुल चौथा विकेट झटकते हुए तिवारी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तिवारी विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट हुए और 15 रन बनाकर वापस लौट गए। 
  • डी कॉक के बाद अक्षर ने सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया और उन्हें रबाडा के हाथों कैच आउट करवाकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। 
  • क्विंटन डी कॉक अक्षर पटेल की गेंद पर नोर्जे को कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 18 गेंदों पर 19 रन की धीमी पारी खेली जिसमें एक चौका भी शामिल था। 
  • दिल्ली के अवेश खान ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर रोहित शर्मा को रबाडा के हाथों कैच आउट करवाया। रोहित 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

प्लेइंग इलेवन 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्त्जे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News