IPL 2021 : पूरे सत्र के लिए मौजूद रहेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, NOC देगा बोर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 11:48 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड क्रिकेट आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के लिए खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देगा ताकि वह इस मशहूर टी20 लीग में हिस्सा ले सकें। एनओसी के साथ ही ये भी कंफर्म किया गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2021 के पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने इस बारे में एक न्यूज एजेंसी को कंफर्म करते हुए ई-मेल में लिखा, बोर्ड खिलाड़ियों को एनओसी देगा और कीवी खिलाड़ी आईपीएल के पूरे संस्करण के लिए उपलब्ध होंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के कारण कीवी खिलाड़ी प्लेऑफ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता के बयान के बाद इन सब अफवाहों पर लगाम लग गई है। 

आईपीएल 2021 अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दर्शकों की शिरकत के बाद कहा था कि आईपीएल में भी दर्शकों के स्टेडियम में आने पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा। 

Content Writer

Sanjeev