IPL 2021 : CSK बनाम SRH मैच के बाद अपडेटिड प्वाइंट टेबल, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट देखें

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 11:20 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के साथ सीएसके के 11 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद 11 में से 9 मैच हारकर 4 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। 

टॉप चार में सीएसके के अलावा दिल्ली कैपिटल्स (11 मैचों में 8 जीत) 16 अंक के साथ दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (11 मैचों में 7 जीत) 14 अंकों के साथ तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स (11 मैचों में 5 जीत) 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। केकेआर के अलावा मुंबई इंडियंस ने भी 11 में से 5 मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण मुंबई पांचवें स्थान पर है। प्वाइंट टेबल में छठे और सातवें स्थान पर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स है जिन्होंने 11 मैचों में 4 मैच जीते हैं और 8-8 अंकों के साथ क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं। 

ऑरेंज कैप 

ऑरेंज कैप दिल्ली के ओपनर शिखर धवन के पास ही है जिनके 454 रन हैं। वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 452 रन के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। तीसरे नम्बर पर पंजाब के कप्तान केएल राहुल की जगह सीएसके के फॉफ डुप्लेसिस ने ली है जिनके 435 रन हो गए हैं। वहीं केएल राहुल 422 रन के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। पांचवें स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ बने हुए हैं जिनके 407 रन हो गए हैं। 

पर्पल कैप 

हर्षल पेटल ने कुल 26 विकेट्स के साथ पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। अवेश खान 18 विकेट्स के साथ दूसरे और मुंबई के जसप्रीत बुमराह 16 विकेट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टॉप पांच में एक बार फिर सनराइजर्स के राशिद खान की वापसी हुई है। राशिद और पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14-14 विकेट्स के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें नम्बर पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News