IPL 2022 : मैच जीतकर बोले डेविड वार्नर- कोविड नहीं बच्चों की इस बात से थी चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 10:42 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ एकतरफा मुकाबला जीत लिया। दिल्ली ने पहले पंजाब को 115 रनों पर रोक लिया उसके बाद दोनों ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन कर मैच टीम की झोली में डाल दिया। डेविड वार्नर इस दौरान पंजाब के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। अपनी 60 रनों की पारी के कारण चर्चा बटोर रहे वार्नर ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने शानदार काम किया। उन्होंने हमारे लिए इस मैच को आसान कर दिया। 

वार्नर ने इस दौरान कोविड की बजाय अपने बच्चों की कही एक बात भी सुनाई। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे बच्चे सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि मैं जोस (बटलर) की तरह शतक क्यों नहीं बना रहा। यह बहुत अच्छा है कि दुनिया भर के छोटे बच्चे इस खेल को देखते रहें। वार्नर ने इस दौरान पावरप्ले पर भी बात की। उन्होंने कहा- पिछली रात की तुलना में यह एक अलग सतह थी, लेकिन इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है। शुक्रगुजार हूं कि हम अपने कमरों से बाहर निकले और आज रात खेलने में सक्षम दिखे। मैं सिर्फ सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था और शॉ के साथ खेलने से खुश हूं। 

फैंस ने की दिल्ली कैपिटल्स की तारीफ
कोविड-19 के मामले निकलने के बाद भी जिस तरह दिल्ली ने मैच में एकतरफा जीत हासिल की। उससे फैंस काफी खुश दिखे। 

Content Writer

Jasmeet