IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स तैयार, ये 2 प्लेयर चल गए तो हो जाएगी बेंगलुरु की छुट्टी

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 10:13 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार शाम 7.30 बजे मुकाबला होगा। दिल्ली ने सीजन में 4 मैच खेले हैं जिसमें वह 2 मैच जीतने में सफल रहे। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में 5 मैच खेले जहां उन्होंने तीन गेम जीते। दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 44 रन से मैच जीत था। पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने इस मैच में दिल्ली के लिए क्रमश: 51 और 61 रन बनाए थे। इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 27 मैच खेले हैं जहां दिल्ली सिर्फ 10 मैच जीतने में सफल रही वहीं, बेंगलुरु ने 17 मुकाबले जीते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

इन 3 प्लेयरों पर रहेगी नजरें
1. पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 160 रन बना चुके हैं। पिछले दो मुकाबलों में वह लखनऊ के खिलाफ 61 तो कोलकाता के खिलाफ 51 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट काफी अच्छी जा रही है। 

2. डेविड वॉर्नर दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 65 रन बनाए हैं। लखनऊ के खिलाफ पहले मुकाबले में  वह 4 ही रन बना पाए थे लेकिन कोलकाता के खिलाफ उन्होंने तेजतर्रार 61 रन बनाकर फॉर्म वापसी का सबूूत दिया था। 

3. कुलदीप यादव : कुलदीप को पिछले सीजन में कोलकाता की ओर से खास मौके नहीं मिले थे लेकिन इस साल उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। वह 4 मैचों में 10 विकेट निकाल चुक हैं। उनकी गुगली को खेल पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है। 

दिल्ली बनाम बेंगलुरु मैच के लिए ड्रीम-11 टिप्स 
कीपर-
ऋषभ पंत, अनुज रावत
बल्लेबाज - पृथ्वी शॉ (कप्तान), डेविड वार्नर, फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान)
ऑलराऊंडर- ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद
गेंदबाज- वानिंदु हसरंगा, कुलदीप यादव, खलील अहमद, जोश हेजलवुड

Content Writer

Jasmeet