IPL 2022 : बेंगलुरु के लिए मुश्किल होगा इस बल्लेबाज को रोक पाना, देखें कमाल के आंकड़े

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 11:05 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स मंगलवार को मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने होगी। इस दौरान सबकी नजरें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर टिकी रहेंगी। राहुल का बेंगलुरु के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। यहां तक कि आईपीएल का उनका सर्वश्रेष्ठ 132  का स्कोर भी बेंगलुरु के खिलाफ ही आया था। बेंगलुरु टीम के खिलाफ अगर उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैचों में 83 की औसत के साथ 501 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11 में खेलने वाले 5 गेंदबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी अच्छा है।

लोकेश राहुल बनाम 
शाहबाज अहमद : 19 रन, 15 गेंद, 1 विकेट, 126 स. रेट
वनिन्दु हसरंगा : 14 रन, 12 गेंद, 1 विकेट, 116 स. रेट
हर्षल पटेल : 30 रन, 16 गेंद, 0 विकेट, 187 स. रेट
मोहम्मद सिराज : 51 रन, 27 गेंद, 0 विकेट, 188 स. रेट
जोश हेजलवुड: 20 रन, 12 गेंद, 0 विकेट, 166 स. रेट

केएल राहुल ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में दो ही मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 96 रन दर्ज हैं।

इस सीजन में केएल राहुल 
103 बनाम मुंबई
0 बनाम राजस्थान 
24 बनाम दिल्ली 
68 बनाम हैदराबाद 
40 बनाम चेन्नई
0 बनाम गुजरात


यह भी पढ़ें : - KKR के लिए सुनील नरेन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी


मैच फैक्ट : डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में सभी टीमें शाम के खेल में पीछा करना पसंद करते हैं। हालांकि यहां अंतिम दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। आरसीबी को चेन्नई से तो गुजरात को राजस्थान रॉयल्स से हार झेलनी पड़ी थी। दोनों बार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी।

लखनऊ का सीजन में हाल
बनाम गुजरात : 5 विकेट से हारे
बनाम चेन्नई : 6 विकेट से जीते
बनाम हैदराबाद : 12 रन से जीते
बनाम दिल्ली : 6 विकेट से जीते
बनाम राजस्थान : 3 रन से हारे
बनाम मुंबई : 18 रन से जीते


यह भी पढ़ें : -  गोल्फर Paige Spiranac ने फूलों से ढंकी अपनी बॉडी, INSTA पर शेयर की तस्वीर


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स : लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
 

Content Writer

Jasmeet