IPL 2022 : अश्विन के टी20 में 271 विकेट पूरे, भारतीय गेंदबाजों में बने नंबर वन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 11:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर आर. अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु के खिलाफ अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली है। अश्विन ने बेंगलुरु के बल्लेबाज रजत पाटीदार का विकेट चटकाते ही आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह आईपीएल में ऐसा करने वाले 8 गेंदबाज हैं और छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले आईपीएल में 5 भारतीय गेंदबाजों ने 150 विकेट लिए हैं। 

वहीं अश्विन टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के नाम अब टी20 क्रिकेट में 271 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने लेग स्पिनर पीयूष चावला और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है। पीयूष चावला ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 270 विकेट लिए हैं तो वह चहल ने 265 विकेट अपने नाम किए हैं।

इन टीमों के खिलाफ अश्विन ने लिए हैं विकेट

08 : चेन्नई सुपर किंग्स 
04 : डेक्कन चार्जर्स 
22 : दिल्ली कैपिटल्स
00 : गुजरात लायंस
00 : गुजरात टाइटंस
03 : कोच्चि टस्कर्स केरला
24 : कोलकाता नाईट राईडर्स 
00 : लखनऊ सुपर जायंट्स
23 : मुंबई इंडियंस 
04 : पुणे वॉरियर्स इंडिया
18 : पंजाब किंग्स 
17 : राजस्थान रॉयल्स 
20 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
17 : सनराईजर्स हैदराबाद

बेंगलुरु के खिलाफ अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर के स्पैल में 4.2 की इकोनमी से 17 रन दिए और 3 अहम विकेट चटकाए। अश्विन की गेंदबाजी की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु को 115 रन पर ऑलआउट करने में कामयाब हो पाई और 29 रन से मैच जीत लिया। 

Content Writer

Raj chaurasiya