IPL 2022 : चेन्नई का दिल्ली के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 05:13 PM (IST)

मुम्बई : चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में दोनों टीमों का भाग्य दांव पर रहेगा। जीतने वाली टीम के लिए उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि हारने वाली टीम के लिए आगे की राह मुश्किल हो जायेगी। चेन्नई ने मैच गंवाया तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा जबकि दिल्ली को हारने की सूरत में अपने अगले तीनों मैच लगातार जीतने होंगे। 

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाला चौथा बल्लेबाज है। उन्होंने आठ मैचों में 59.33 की औसत और 156.82 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए हैं। चेन्नई के खिलाफ उनका रिकॉर्ड और शानदार रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पिछले आठ मैचों में छह 50+ के स्कोर के साथ 50.63 की औसत से 405 रन बनाए हैं। 

बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज खलील अहमद ने इस सीज़न में सात मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इस सीजन कोई भी मैच ऐसा नहीं रहा है, जब उन्हें विकेट नहीं मिली है। उन्होंने पारी के पहले 15 ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.63 की औसत और 7.14 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कीवी खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे ने पिछले दो मैचों में 85*(55) और 56(37) का स्कोर बनाया है। 

टी20 मैचों में 2021 के बाद से उन्होंने 40 पारियों में 51.67 की औसत और 132.28 के स्ट्राइक रेट से 1447 रन बनाए हैं। इस अवधि में स्पिनरों के खिलाफ उनकी औसत 75.87 की रही है। अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लेकर कुलदीप यादव इस सीज़न में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। वह बीच के ओवरों में 17 विकेट लेने में सफल रहे हैं जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है। बीच के ओवरों में वह चेन्नई के आउट ऑफ फॉर्म मध्य क्रम को परेशान कर सकते हैं। 

श्रीलंका के इस मिस्ट्री स्पिनर महीश थीक्षना ने इस सीजन में 7.42 की इकॉनमी से सात मैचों में 11 विकेट लिए हैं। पावरप्ले में उनके नाम पांच विकेट है, जो इस सीजन में किसी स्पिनर के लिए सबसे अधिक है। इसके अलावा उनके नाम डेथ ओवरों में भी चार विकेट है, जो चहल के बाद किसी स्पिनर के लिए दूसरा सर्वाधिक है। मिचेल मार्श ने धीरे-धीरे इस सीज़न में फॉर्म ढूंढ़ ली है। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News