IPL 2022 : शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने तोड़ा बायो-बबल, अब होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 04:20 PM (IST)

मुंबई : पुलिस ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में कोविड-19 से बचाव के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खिलाड़ियों के लिए बनाए गए बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) के अंदर कथित तौर पर शराब के नशे में तस्वीर खींचने के आरोप लिए दो पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि घटना सोमवार शाम की है जब आईपीएल मैचों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम के नेरूल इलाके में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल रवींद्र मेट (नवी मुंबई पुलिस में कार्यरत) और नरेंद्र नागपुरे (ठाणे पुलिस के साथ कार्यरत) अपनी ड्यूटी की तय जगह छोड़ कर बायो-बबल में प्रवेश कर गए। दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में थे और शराब के नशे में बायो-बबल में घुसकर फोटो खींचने लगे। उन पर महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की धारा 85 (1) (शराब के प्रभाव में बुरा व्यवहार करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News