IPL 2022 : जानें कौन हैं डेब्यू मैच में धमाल मचाने वाले RCB के सुयश प्रभुदेसाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 02:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ डेब्यू मैच में 18 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। दाएं हाथ के बल्लेबाज सुयश जब क्रीज पर उतरे तो आरसीबी 50/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। लेकिन सुयश ने आते ही रनों की बरसात शुरू कर दी और शाहबाज अहमद के साथ 60 रनों की साझेदारी की. सुयश वह श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट किया। आइए जानते हैं सुयश प्रभुदेसाई के बारे में - 

आरसीबी ने 30 लाख में खरीदा था 

सुयश प्रभुदेसाई को आरसीबी ने उनके बेस प्राइज से 10 लाख रुपए ज्यादा देकर 30 लाख रुपमें में खरीदा था। वह घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब तक 34 लिस्ट ए, 23 टी20 और 19 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। लिस्ट ए में सुयश ने 23.84 की औसत से 787 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है। वहीं 23 टी20 मैचों में उन्होंने 31.80 की औसत से 477  रन बनाए हैं। हालांकि वह टी20 में शतक नहीं लगाए पाए हैं लेकिन उनके नाम एक अर्धशतक है। फर्स्ट क्लास की बात करें तो सुयश के नाम 42.88 की औसत से 1158 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और और आठ अर्धशतक शामिल हैं। 

सुयश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सीजन 2021-22 में पांच मैचों में 148.27 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए थे। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में सुयश ने 5 मुकाबलों में 134 रनों का योगदान दिया और गोवा के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जहां उनके नाम पर तीन मैचों में 33.66 की औसत से 236 रन दर्ज हैं। 

ऐसे मिली प्लेइंग इलेवन में जगह 

वह आरसीबी के प्रैक्टिस सैशन में अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। उनके प्रदर्शन को देखकर ही आरसीबी ने सुयश को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्होंने खुद को साबित करने के लिए इस मौके को जाने नहीं दिया और अपनी छाप छोड़ दी। यह 24 साल के खिलाड़ी मीडियम तेज गेंदबाज भी हैं। हालांकि डेब्यू मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। 

Content Writer

Sanjeev