IPL 2022 : वार्नर-रैना के खास क्लब में शामिल हुए Shikhar Dhawan, इस लिस्ट में किया टॉप
punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 11:11 PM (IST)

खेल डैस्क : पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए आईपीएल 2022 भी सफल गया। धवन ने इस सीजन में 14 मुकाबले खेलकर 460 रन बनाए और इसी के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयरों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए। साथ ही धवन ने डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना के एक खास क्लब में भी जगह बना ली। आईपीएल में प्रत्येक सीजन 400+ रन बनाने की अगर बात हो तो यह रिकॉर्ड वार्नर और रैना के नाम था जिन्होंने सात बार यह कारनामा कर दिखाया था। लेकिन अब धवन के नाम भी यह रिकॉर्ड जुड़ गया है। हैदराबाद के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान उन्होंने महज 39 रन बनाए लेकिन पर्पल कैप की लिस्ट में चौथा स्थान भी हासिल कर लिया। धवन के सीजन खत्म होने तक टॉप-5 में बने रहने की उम्मीद है क्योंकि उनके नजदीकि स्कोरर की टीमें अब आगे खेल नहीं रही हैं। देखें रिकॉर्ड-
सबसे लगातार आईपीएल सीजन 400+ रन के साथ
7 : शिखर धवन (2016-22)*
7 : डेविड वार्नर (2013-20)
7 : सुरेश रैना (2008-14)
शिखर धवन आईपीएल 2022 में
629 जोस बटलर
537 केएल राहुल
502 क्विटंन डिकॉक
460 शिखर धवन
443 फाफ डु प्लेसिस
धवन की सीजन दर सीजन परफार्मेेंस
2008 : मैच 14, 340 रन
2009 : मैच 5, 40 रन
2010 : मैच 10, 191 रन
2011 : मैच 14, 400 रन
2012 : मैच 15, 569 रन
2013 : मैच 10, 311 रन
2014 : मैच 14, 377 रन
2015 : मैच 14, 353 रन
2016 : मैच 17, 501 रन
2017 : मैच 14, 479 रन
2018 : मैच 16, 497 रन
2019 : मैच 16, 521 रन
2020 : मैच 17, 618 रन
2021 : मैच 16, 587 रन
2022 : मैच 14, 460 रन
बता दें कि धवन को अच्छा रिकॉर्ड होने के बावजूद भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज होनी है। इसमें धवन को जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें:- ‘अनकैप्ड सूची’ में Abhishek sharma ने किया Top, बनाए सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें:- राहुल त्रिपाठी का ‘No Look Six’ वायरल, टीम इंडिया में चयनित न होने पर दिया BCCI को करारा जवाब
यह भी पढ़ें:- IPL 2022 : Priyam Garg को हवा में धोखा दे गए Rabada, इस खूबसूरती से निकाली विकेट; Video