IPL 2022 : उमरान मलिक इस यूनीक लिस्ट में, पंजाब ने आखिरी 7 गेंदों पर गंवाए 5 विकेट

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 06:33 PM (IST)

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 28 रन पर 4 विकेट लेकर पंजाब किंग्स के 151 रन पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। आखिरी ओवर फेंकने आए उमरान ने मेडन फेंकते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। खास बात यह रही कि पंजाब ने अपने आखिरी 5 विकेट 7 गेंदों पर ही गंवा दिए। इस दौरान पंजाब का कोई भी बल्लेबाज रन ही नहीं बना पाया। उमरान इस तरह आईपीएल इतिहास में 20वीं ओवर मेडन फेंकने वाले महज चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

आईपीएल : 20वां ओवर मेडन फेंकने वाले बॉलर
इरफान पठान, पंजाब बनाम मुंबई, मोहाली 2008
लसिथ मलिंगा, मुंबई बनाम डेक्कन, डरबन 2009
जयदेव उनादकट, आरपीएस बनाम हैदराबाद 2017
उमरान मलिक, हैदराबाद बनाम पंजाब, 2022

ऐसे पंजाब ने गंवाई 7 गेंद में 5 विकेट

18.6 : भुवनेश्वर की बाहर जाती गेंद पर लिविंगस्टोन ने चिप खेलने की कोशिश की लेकिन विलियमसन के हाथों लपके गए। (स्कोर 151/6)
19.1 : उमरान मलिक ने ओडियन स्मिथ लैग स्टंप पर शॉर्ट गेंद फेंकी। स्मिथ ने बल्ला घुमाया लेकिन ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए। (कोई रन नहीं)(स्कोर 151/6)
19.2 : उमरान ने ओडियन को सीधी गेंद फेंकी। जिसपर उमरान ने कैच पकड़ लिया। (स्कोर 151/7)
19.3 : नए बल्लेबाज राहुल चाहर को लैग स्टंप पर गेंद फेंकी जोकि उनके पैड पर लगी। कोई रन नहीं। (स्कोर 151/7)
19.4 : उमरान ने इसके बाद राहुल को ऑफ स्टंप को टारगेट करती गेंद फेंकी। राहुल इसे समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। (स्कोर 151/8)
19.5 : वैभव अरोड़ा को भी उमरान ने सीधी गेंद फेकी जोकि उनका स्टंप ले उड़ी। (स्कोर 151/9)
20.0 : हैट्रिक पर आए उमरान ने नए बल्लेबाज अर्शदीप को ऑफ साइड पर जाती गेंद फेंकी जिस पर अर्शदीप ने ग्राऊंडेड शॉट मारा। अर्शदीप रन के लिए भागे लेकिन रन आऊट हो गए। (स्कोर 151/10)

पहली पारी खत्म होने के बाद उमरान मलिक ने कहा कि मुझे अभी समय चाहिए जो हुआ है उसे महसूस करने दीजिए। मुझे लगता है कि पिछले कुछ दिनों में मैंने अपनी लाइन और लेंथ को बेहतर कर लिया है, योजना थी कि इसे फुल और स्ट्रेट रखा जाए। इसमें कुछ हद तक कामयाब रहा। वहीं, गर्मी में खेलने पर उमरान ने कहा कि अक्सर जम्मू में भी तापमान आमतौर पर 47 या 48 डिग्री तक हो जाता है, ऐसे में इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इस गर्मी में खेलना वास्तव में अच्छा है।

 

यह भी पढ़ें:-  इटली की महिला फुटबॉल रैफरी डायना डि मेओ परेशान, लीक हुईं प्राइवेट वीडियो

 

ये हैं दुनिया की 5 सबसे HOT फीमेल स्पोर्ट्स एंकर, जिसे देख आप हो जाएंगे इनके दीवाने

Content Writer

Jasmeet