IPL 2023 : ''यह फाफ के लिए कोई नई बात नहीं है'', कोहली से भी प्रभावित हुए क्रिस गेल

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। तिलक वर्मा की 46 गेंदों में 84 रन की सनसनीखेज पारी से मुंबई ने 171 रन बनाए। लेकिन विराट कोहली (49 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 82 रन) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (43 गेंदों पर 5 चौकों, 6 छक्कों की मदद से 73 रन) ने शुरुआती विकेट के लिए शानदार साझेदारी की और 148 रन बनाते हुए मात्र 16.2 ओवरों में जीत दर्ज की। 

जियोसिनेमा आईपीएल विशेषज्ञ सुरेश रैना ने आरसीबी के लक्ष्य का पीछा करने की प्रशंसा की। रैना ने कहा, 'जिस तरह से आरसीबी ने 16 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया, इससे बाद में टूर्नामेंट में उनकी रन रेट में मदद मिलेगी।' उन्होंने कहा, 'एमआई की गेंदबाजी वास्तव में कमजोर दिख रही थी। ऐसा नहीं लग रहा था कि विकेट गिरेगा।' 

पूर्व आरसीबी आइकन और जियोसीनेमा विशेषज्ञ क्रिस गेल भी डु प्लेसिस और कोहली से प्रभावित थे। गेल ने कहा, 'हम जानते हैं कि फाफ क्लास प्लेयर हैं। वह एक बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऐसा पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी किया है, इसलिए यह फाफ के लिए कोई नई बात नहीं है।' 

उन्होंने कहा, 'एक बात मैं आपको बता सकता हूं, विराट और फाफ एक दूसरे को पूरी तरह से खिलाने जा रहे हैं। जिस तरह से वे शुरू करते हैं, वे देखते हैं कि कैसे ड्रॉप और रन करना हैं। वे अपने-अपने दो ओवर खेलते हैं और तीसरा ओवर आता है, वे 'इसे बाहर निकालने के लिए तैयार हैं। गेंदबाजों और टीमों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि ये दोनों लगभग 400 रनों की गारंटी है।' 

Content Writer

Sanjeev