IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान की घोषणा, इस विदेशी क्रिकेटर को सौंपी कमान

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। लेकिन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ऐडन मार्कराम को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। 

हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने कैप्शन के साथ एक वीडियो साझा करके ट्विटर पर मार्कराम की नियुक्ति की घोषणा की। उन्होंने कहा, 'इंतजार खत्म हुआ, आरेंज आर्मी, हमारे नए कप्तान ऐडन मार्कराम को नमस्ते कहें।' मार्कराम केन विलियमसन की जगह लेंगे जिन्हें पिछले सीजन के बाद रिलीज किया गया था और 2023 की नीलामी के दौरान गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स में शामिल हो गए थे। 

प्रोटियाज ऑलराउंडर ने हाल ही में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम का नेतृत्व करते हुए उद्घाटन एसए20 खिताब जीता। वह टूर्नामेंट में 365 रन और 11 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। 28 वर्षीय ने पिछले साल आईपीएल के एक सफल सत्र में 47.63 की औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 381 रन बनाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News