IPL 2023 : ‘इंपैक्ट प्लेयर'' नियम लागू करने को तैयार BCCI, जानिए क्या है खास

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 08:35 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों को रणनीतिक लचीलापन प्रदान करने की अपनी कोशिश में ‘इम्पैक्ट प्लेयर' नियम लागू करने के लिए तैयार है। इस नियम के तहत कप्तान टाॅस के दौरान अंतिम प्लेइंग घोषित करने के बावजूद 4 अन्य खिलाड़ियों के नामों की भी लिस्ट जारी करेगा, जिसमें एक किसी एक खिलाड़ी को बाद में किसी की जगह टीम में शामिल किया सकता है। 

बीसीसीआई ने अक्टूबर में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के दौरान इस प्रणाली का परीक्षण किया था और राज्य की टीमों ने इस कदम का स्वागत किया था। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आईपीएल संचालन समिति (जीसी) ने  इस मामले पर गुरुवार शाम को चर्चा की थी। ‘इंपैक्ट प्लेयर' के संबंध में फ्रेंचाइजी को पहले ही सूचना दे दी गई है। आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘इस मामले पर आईपीएल जीसी की बैठक में चर्चा की गई और बीसीसीआई जल्द ही इसका ब्योरा साझा करेगा।'' 

क्या है ‘इंपैक्ट प्लेयर'?
बता दें कि जब टॉस होता है तो दोनों टीमों के कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं। लेकिन ‘इंपैक्ट प्लेयर' के नाम इस नियम के लागू होने पर कप्तान 11 नहीं, बल्कि 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगा। हालांकि मैदान पर खेलने के लिए 11 खिलाड़ी ही उतरेंगे, वहीं अन्य 4 खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के लिए तैयार रहेंगे। इनमें से केवल एक ही खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत खेल सकता है। जो खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तहत टीम में आएगा, वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों काम कर सकेगा। 

मगर ये नियम भी है कि पारी के 14 ओवर के खत्म होने से पहले पहले एक खिलाड़ी को बाहर कर 4 अन्य खिलाड़ियों में से किसी एक को ले सकती हैं। 14 ओवर के बाद ये नियम लागू नहीं होगा। वहीं किसी कारण मैच कम ओवर का होता है और मैच केवल 10 से कम ओवर का हो जाता है तो यह नियम लागू नहीं हो पाएगा। इसके लिए कम से कम 11 ओवर का खेल होना जरूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News