IPL 2023: कोच शेन बॉन्ड ने बताया MI की हार का कारण, RCB के इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 11:14 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस (एमआई) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच में मोहम्मद सिराज का शुरुआती स्पैल उनकी टीम के लिए बहुत अच्छा रहा। आरसीबी ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए शानदार शुरूआत की। सिराज ने ईशान किशन का अहम विकेट हासिल किया। तेज गेंदबाज के पास रोहित शर्मा को आउट करने का भी मौका था, लेकिन एक ड्रॉप कैच ने ऐसा नहीं होने दिया। मुंबई शनिवार 8 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। 

बॉन्ड ने मैच के बाद कहा, 'आप सिराज के उन पहले तीन ओवरों को देखें। उसने कुछ भी नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने बाउंसर का बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने हमें हिट करने के लिए कुछ नहीं दिया, हमें कुछ शॉट्स लेने के लिए मजबूर किया और विकेट हासिल किए।' 'हम हमेशा बहुत पीछे थे। हमारे पास एक लंबा बल्लेबाजी क्रम था, हमने आगे बढ़ने की कोशिश की और हम 170 तक पहुंच गए। लेकिन वह शुरूआती स्पेल शानदार था और आज हमारे खिलाफ बहुत अच्छा था।' 

बॉन्ड ने यह भी कहा कि एमआई अपनी पारी में 15-20 रन कम थे और तीनों विभागों में फेल हुए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इतने छोटे मैदान पर 170 रन बनाना अच्छा नहीं है। मुझे लगता है कि अगर हम 190 से ज्यादा रन बनाते हैं तो हमारे पास मौका था। हम गेंद के साथ उतने सटीक नहीं थे जितना हमें होना चाहिए था।' 'हम जानते थे कि ओपनिंग पार्टनरशिप को तोड़ना कितना महत्वपूर्ण है, लेकिन हम इसे तोड़ नहीं सकते थे, और हम लंबे समय तक दबाव भी नहीं बना सकते थे। हमारे पास गेंद पर थोड़ा नियंत्रण नहीं था और फाफ (फाफ डु प्लेसिस) और विराट (विराट कोहली) ने भी खूबसूरती से खेला। इसलिए मुझे लगता है कि आज तीनों चरणों में हम मात खा गए।' 
 

Content Writer

Sanjeev