गुजरात के खिलाफ भिड़ने से पहले बोले रहाणे- मैं इस नंबर पर खेलना पसंद करूंगा
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 09:28 PM (IST)

अहमदाबाद : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पारी का आगाज करना पसंद करते है लेकिन टीम से मिलने वाली किसी भी जिम्मेदारी के लिए तैयार है। इंडियन प्रीमियर लीग के नये सत्र के आगाज शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात सुपर जायंट्स के मैच से होगा।
रहाणे से मैच की पूर्व संध्या पर जब रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे जैसे स्थापित सलामी बल्लेबाजों की मौजूदगी में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हमेशा सलामी बल्लेबाज रहा हूं। मैंने हमेशा टी 20 प्रारूप में पारी का आगाज किया है, इसलिए मेरी भूमिका में ज्यादा अंतर नहीं है। फिर भी प्रबंधन और कप्तान मुझसे जो कुछ भी करने के लिए कहेंगे, मैं उसे करने के लिए हमेशा तैयार हूं। मेरे लिए, यह हमेशा टीम के बारे में है, इसलिए जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा ।'' रहाणे ने कहा कि वह बल्ले से अच्छी लय में है। उन्हें मुंबई के लिए सात रणजी मैचों में 634 रनों बनाये है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, मेरे लिए घरेलू सत्र अच्छा रहा। मुझे टीम में जब भी मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहूंगा।'' रहाणे एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अब तक का अनुभव वास्तव में अच्छा रहा है। हमने अपना प्रशिक्षण सत्र काफी पहले शुरू किया था और सीएसके परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। माही भाई के नेतृत्व में फिर से खेलना ... यह मेरे लिए सीखने का एक शानदार अवसर है, भारतीय टीम में कई साल तक उनके नेतृत्व में खेला हूं। लेकिन सीएसके में उनके मार्गदर्शन में खेलने का यह पहला अवसर है।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

कर्ज चुकाने के लिए बन गए लुटेरे, चेन स्नेचिंग की घटना से चढ़े पुलिस के हत्थे