IPL 2023 : मैंने उसे कहा था- मैं तुम्हें छक्का मारूंगा, Shubman Gill ने शतक बनाकर सुनाया किस्सा

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 01:00 AM (IST)

खेल डैैस्क : अहमदाबाद के मैदान पर एकबार फिर से शुभमन गिल ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए शतकीय पारी खेली। शुभमन ने 57 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच बने शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मैच का किस्सा भी शेयर किया।

 

 

दरअसल, हैदराबाद के ऑलराऊंडर अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल घरेलू टी-20 टूर्नामैंट में पंजाब के लिए ओपनिंग करते हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। शुभमन ने कहा कि पूरे मैच में अभिषेक शर्मा का लगाया छक्का मेरे लिए सबसे सुखद रहा। मैंने उससे कहा कि अगर तुम मुझे गेंदबाजी करोगे तो मैं तुम्हें छक्का मारूंगा।

 


शुभमन ने इस दौरान अपने पहले शतक पर भी बात की। उन्होंने कहा-मैंने हैदराबाद के खिलाफ अपना डैब्यू किया था और उनके खिलाफ ही पहला शतक जमाया। यह खास है। उम्मीद है- आगे बहुत कुछ आएगा। यह सब गेंदबाजों और स्थिति के बारे में है और मैं अपनी आखिरी पारी पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। सामने की स्थिति पर ध्यान देना जरूरी है।

 


शुभमन गिल (पिछले 6 महीनों में)
टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक
श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20-ई में शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक
आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ शतक


टाइटन्स के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
101 शुभमन गिल बनाम हैदराबाद, अहमदाबाद 2023
96 शुभमन गिल बनाम पीबीकेएस, मुंबई बीएस 2022
94* डेविड मिलर बनाम सीएसके, पुणे 2022
94* शुभमन गिल बनाम एलएसजी, अहमदाबाद 2023
बता दें कि शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए 1000 रन पूरे कर लिए हैं। दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या है जिन्होंने 768 रन बनाए हैं। 

गुजरात के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
शुभमन गिल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी की। यह गुजरात के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले गिल और साहा ने ओपनिंग पर 142 रन बनाए थे। खास बात है यह है कि गुजरात की और से 100 से ऊपर 5 पार्टनरशिप हुई हैं जिसमें 4 बार शुभमन गिल का नाम है।

 


लवैंडर कलर की जर्सी में दिखी गुजरात की टीम
कैंसर पीड़ितों प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गुजरात टाइटंस की टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच में लवैंडर कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के वक्त हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम के भी बैंज लगाया। पूरी टीम ने ग्रुप फोटो भी करवाया।

Content Writer

Jasmeet