IPL 2023, LSG vs RR : बटलर-जायसवाल की पारी गई बेकार, लखनऊ ने डिफेंड किया छोटा स्कोर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 11:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बुधवार को आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से मात दी।  मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई।

राजस्थान की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंदों में 44, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 41 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 2 रन बनाकर चलते बने, उनके अलावा शिमरोन हेटमायर भी 2 रन बनाकर चलते बने। देवदत्त पाडिकल और रियान पराग ने अंत में शानदार पारी खेली और टीम को जीत तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन पाडिकल के 26 रनों पर आउट होने के बाद जीत की उम्मीद फिकी पड़ गई। उनके आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले ही प्वेलिय लोट गई। अंत में रियान पराग ने नाबाद 15, जबिक रविचंद्न अश्विन ने नाबाद 3 रन बनाए।

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। मायर्स ने इस मैच में 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के मदद से 51 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने भी 32 गेंदों में 39 रन बनाए। आयुष बढुनी मात्र 1, जबिक दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर चलते बने। मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरण 20 गेंदों में 28 रन बनाकर रन आउट हो गए। अंत में क्रुणाल पांड्या 4 रनों के साथ नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 2, जबकि ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट हासिल की।

 

 

Content Editor

Ramandeep Singh